23. एक व्यक्ति से प्रश्न किए जाने पर उत्तर नहीं मिलता या गलत उत्तर मिलता है तो दूसरे
से प्रश्न किए जाने पर वाक्यांश में कौन-सा चिह्न लगाया जाता हैं?
(A) प्रश्नवाचक
(B) विस्मयवाचक
(C) पूर्ण विराम
(D) अर्द्ध विराम
उत्तर- (C)
24. विनय, व्यंग्य, उपहास को व्यक्त करने के लिए किस विराम-चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
(A) प्रश्नवाचक
(B) विस्मयवाचक
(C) पूर्ण विराम
(D) अल्प विराम
उत्तर- (B)
25. दो विपरीतार्थक शब्दों के बीच किस चिह्न का प्रयोग होता है?
(A) योजक
(B) विस्मयादि
(C) अल्प विराम
(D) अर्द्ध विराम
उत्तर- (A)
26. जब दो शब्दों में एक सार्थक और दूसरा निरर्थक हो तब वहाँ लगाया जाता है?
(A) उद्धरण चिह्न
(B) योजक चिह्न
(C) प्रश्नवाचक चिह्न
(D) विस्मयादिसूचक चिह्न
उत्तर- (B)
27. जब दो संयुक्त क्रियाएँ एक साथ प्रयुक्त हों तो कौन-सा चिह्न लगाया जाता है?
(A) अल्प विराम
(B) पूर्ण विराम
(C) योजक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
28. किस वाक्य में विराम-चिह्न का गलत प्रयोग हुआ हैं?
(A) बुद्ध ने घर-घर जाकर उपदेश दिए
(B) उसके पास कपड़ा-लत्ता कुछ है भी या नहीं
(C) विराम-चिह्नों का प्रयोग सही नहीं हुआ है
(D) पिता-पुत्र में झगड़ा हो गया
उत्तर- (C)
29. निम्न में से कौन-सा विराम-चिह्न अंग्रेजी भाषा में प्रचलित नहीं हैं?
(A) ;
(B) ,
(C) !
(D) ।
उत्तर- (D)